पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में हो रही नकबजनी व चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में थाना माकड़ोन पर दिनांक 08.06.24 को फरियादी दरबार सिंह पिता भगवान सिंह चौहान द्वारा रात्रि के समय घर में से अज्ञात द्वारा नगदी कुल 370000/- रू चोरी होने के सम्बंध थाने आकार रिपोर्ट किया। जिस पर से थाना माकड़ोन पर अपराध क्रमांक 245/24 धारा 457,380 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमें आरोपी की पहचान फिंगर प्रिंट के आधार पर की गई।
पुलिस कार्यवाही: – थाना प्रभारी माकड़ोन द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए विशेष टीम गठीत की गई। आरोपी की पहचान फिंगर प्रिंट के आधार पर हुई। गठीत टीम को दिनांक 06.07.24 मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी गोविन्दा सोलंकी पिता विसन सोलंकी निवासी ग्राम कनेरा , धरनाबदा जिला गुना , ग्राम ढाबला हर्दू में खड़ा है जिसे मौके पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करते उसने अपने तीन अन्य साथियो के साथ ग्राम डाबड़ा राजपूत में चोरी करना बताया है। आरोपी की पहचान फिंगर प्रिंट के आधार पर की गई।अन्य तीन आरोपीयों की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी माकड़ोन श्री रामकुमार कोरी , उनि लालचंद शर्मा , सउनि मोहन लाल मालवीय , सउनि सुरेन्द्र सिंह (सायबर सेल), प्र.आर महेश जाट ( सायबर सेल), आर. कृपाशंकर शर्मा , आर. राममूर्ति, आर. अर्चित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।