पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव व एस.डी.ओ.पी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री मोहनसिंह जाट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 08 साल से चोरी के अपराध में फरार स्थाई वारंटी जिन्धु पिता रुगाजी गुर्जर उम्र 70 साल नि. सनावद थाना कानड जिला आगर की तालश करते लाल तालाब पचेटी रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त कार्यावाही में थाना कायथा के सउनि चन्द्रबहादुरसिंह भदौरिया, सउनि प्रेमचन्द खाटकिया, आर. 93 संतोष पटेल, आर. 94 जितेन्द्र राठोड, सैनिक 560 विनोद की सराहनिय भूमिका रही।
उज्जैन पुलिस थाना कायथा पुलिस को 08 वर्षो फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

You Might Also Like
vijay singh bodana