कबीर मिशन समाचार उज्जैन
घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। लूटा गया मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल की जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस टीम में क्षेत्र में।हुई लूट का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 05.09.2023 को फरियादी गणेश गोस्वामी ने थाने पर आकर रिपोर्ट की अज्ञात तीन मोटरसायकल सवार व्यक्ति छोटी रपट रामघाट पर एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी का छीन कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक 476/23 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 16.09.2023 को मुखबीर की सूचना पर अज्ञात आरोपी का पता कर आरोपी का नाम लक्की पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 19 साल निवासी पीपलीनाका उज्जैन से लूटा गया ओप्पो कम्पनी का मोबाइल समक्ष पंचान जप्त किया गया एवं आरोपी निवासी 112 हरीनगर पीपलीनाका उज्जैन व लूट में प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज प्लसर 150 सीसी जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
एवं अन्य दो आरोपी निवासी सरस्वती स्कूल के सामने पीपलीनाका उज्जैन को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपियो का पूर्व में शहर उज्जैन के थानो पर आपराधिक रिकार्ड है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा, उनि. भवरसिंह निगवाल, सउनि चन्द्रभान सिंह चौहान, सउनि गोरीशंकर यादव, प्रआर. 862 राजपाल सिंह यादव, प्रआर. 177 भुपेन्द्र सिंह, प्र आर 691 सुनील पाटीदार आर.1218 पंकज पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।