सतना – मंत्री रामखेलावन पटेल के भाई बंद व रिश्तेदार अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर लूट खसोट में लगे हुए हैं इनका नया काला कारनामा सुर्खियों में है । ग्राम पंचायत उमरी शिवराजी की सीमा नेशनल हाईवे 7 से लगती है हाईवे पर जल्लू सिंह त्योंधरी के ढाबे के समीप 2 से 3 एकड़ शासकीय जमीन गौशाला के लिए आरक्षित की गई थी । जो सरपंच शारदा पटेल व सचिव के नजर में माल कमाने का जरिया बन गई । सूत्रों का कहना है कि गौशाला बने इससे पहले ही भ्रष्ट मंडली ने मोटी रकम लेकर इस जमीन पर कुछ लोगों को बसा दिया । इस ग्राम पंचायत में कई जमीन सरकारी है जहां दबंगों ने कब्जा कर रखा है । यह वही मंत्री का गांव जहां उन्होंने शिवराजी मेर कि सुदूर ग्राम सड़क योजना को निरस्त करवा कर अपने खेतों में सड़क बनवा ली है । अब मंत्री के संरक्षण में उनके रिश्तेदार हाईवे की सरकारी जमीन को हड़पना चाहते हैं । एसडीएम एवं तहसीलदार ध्यान दें ।