दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने बारिश के दौरान जिले में व्यापक पैमाने पर किए जाने वाले पौधारोपण और उनकी सुरक्षा को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। संदीप कुमार माकिन ने कहा कि पौधारोपण जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है, पौधारोपण के लिए पहले फेस में कवर्ड जगह चयनित करें, तत्पश्चात चयनित स्थलों पर 60 प्रतिशत फलदार पौधे 40 प्रतिशत अन्य पौधे लगाए और पौधारोपण के समय तकनीक का भी इस्तेमाल करें, ताकि शतप्रतिशत पौधों को बचाया जा सके।
बैठक में मियांवाकी फॉरेस्ट के वीडियो के माध्यम से भी पौधारोपण की जानकारी दी गई साथ ही बायो फेंसिंग किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा* कि 14 जुलाई को चयनित जगह पर पौधारोपण किया जाएगा पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सहभागिता निभाने हेतु आयोजन स्थलों पर आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, एसडीम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, अतिरिक्त सीईओ धनंजय मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी का मौजूद रहे।