कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी
संत शिरोमणी सद्गुरू कबीर प्रकटोत्सव समिति के तत्तवाधान मे विशाल चल समारोह एवं एकता सहभोज का आयोजन आयोजक अखिल भारतीय समस्त बलाई समाज विधानसभा क्षेत्र आलोट संत शिरोमणी सद्गुरू कबीर प्रकटोत्सव समिति के तत्तवाधान मे आलोट मे विशाल चल समारोह एवं एकता सहभोज होकर प्रकटोत्सव मनाया गया जिसमे कार्यक्रम मे सु प्रसिद्ध कबीर भजन गायक भेरूलाल सोलंकी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम मे विशेष अतिथी श्री मनोज परमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. बलाई समाज एवं विधायक रामलाल मालवीय विधायक (घट्टीया),श्री महेश परमार विधायक तराना श्री मनोज चावला विधायक आलोट, श्री जितेन्द्र गेहलोत पुर्व विधायक आलोट,श्री चिंतामण मालवीय पुर्व सांसद उज्जैनआलोट,अखिल भारतीय बलाई समाज,सहित बडी संख्या मे वरिष्ठ समस्त समाजजन आदि उपस्थित हुए।
प्रातः 8 बजे दशहरा मैदान आलोट से रैली के रूप मे प्रारंभ होकर इसमे विभिन्न प्रकार की कबीर साहब की झॉकियां ,ढोल नगाडे आदि के साथ निकाली गई
आम्बेडकर मांगलिक भवन नगर परिषद आलोट परिसर मे सभा संपन्न हुई।
जिसमे समाज सुधार एवं समाज मे व्याप्त कुरितियों पर प्रतिबंध लगाने की शपथ दिलाई गई
समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया
जिसके आयेाजक अखिल भारतीय समस्त बलाई समाज विधान सभा क्षैत्र आलोट होकर निवेदनकर्ता समस्त सामाजिक ,धार्मिक ,अनुसांगिक संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाया