राजगढ 26 फरवरी, 2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा श्री ईश्वर सिंह वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत निराश्रित निर्धन परिवार की कन्या/विधवा/परित्याक्ता के सामूहिक निकाह/कन्यादान विवाह का आयोजन जनपद पंचायत ब्यावरा अंतर्गत 07 मार्च को किया जाएगा।
सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंध में ग्राम पंचायत अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार किए जाए एवं ग्राम पंचायत से पात्र हितग्राहियों के आवेदन तैयार कर आवश्यक दस्तावेज सहित अपने सेक्टर अधिकारी (एडीईओ/पीसीओ) की जांच के माध्यम से 03 मार्च तक सामाजिक न्याय शाखा जनपद पंचायत ब्यावरा कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपलब्ध कराकर पात्र जोडो को शासन की उक्त योजनांतर्गत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
03 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र आवेदक जनपद पंचायत ब्यावरा में 26 फरवरी से 03 मार्च के बीच कार्यालयीन समय प्रात: 10:30 से 05:30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। नियत दिनांक के पश्चात आवेदन फार्म मान्य नहीं किए जाएंगे।