कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
धार-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मुख्यमंत्री किसाना कल्याण योजना वर्ष 2023-24 की द्वितीय किश्त का वितरण किया गया। जिसमें स्वामित्व योजना अंतर्गत कुल 137 ग्रामों में 9160 हितग्राहियों का अधिकार अभिलेख वितरण, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत 1263 हितग्राहियों को अधिकार पत्र के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना से किया गया। जिसमें धार जिले के 2 लाख 17 हजार 635 किसानों को 43 करोड़ 52 लाख 70 हजार रूपये की राशि का अंतरण के पत्र वितरित किए गए।
जिला स्तर पर आजीविका भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बीमा राशि एवं सम्मान निधि के प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत निःशुल्क भू-स्वामी अधिकार पत्र, नगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किश्त में डही तहसील के 14 हजार 265 किसानों को 2 करोड़ 85 लाख 30 हजार रूपए, कुक्षी के 29 हजार 623 किसानों को 5 करोड़ 92 लाख 46 हजार रूपए, सरदारपुर के 35 हजार 91 किसानों को 7 करोड़ एक लाख 82 हजार रूपए, मनावर के 35 हजार 691 किसानों को 7 करोड़ 13 लाख 82 हजार रूपए, बदनावर के 27 हजार 651 किसानों को 5 करोड़ 53 लाख 2 हजार रूपए, पीथमपुर के 17 हजार 40 किसानों को 3 करोड़ 40 लाख 80 हजार रूपए, धार के 26 हजार 371 किसानों को 5 करोड़ 27 लाख 42 हजार रूपए, धरमपुरी के 14 हजार 879 किसानों को 2 करोड़ 97 लाख 58 हजार रूपए तथा गंधवानी तहसील के 17 हजार 24 किसानों को 3 करोड़ 40 लाख 48 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा वितरण हेतु कुक्षी तहसील के 19 ग्राम में 569 पट्टों का वितरण किया गया। गंधवानी के 24 ग्राम में 381 पट्टे, डही के 14 ग्राम में 563 पट्टे, धार के 23 ग्राम में 2892 पट्टे, बदनावर के 23 ग्राम में 2019 पट्टे, मनावर के 34 ग्राम में 2730 पट्टे, तथा सरदारपुर तहसील के एक ग्राम में 6 पट्टों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत गुरूवार को कुल 1263 पट्टो का वितरण किया गया। जिसमें मनावर तहसील में 581, बदनावर में 377, गंधवानी में 118, डही में 58, धरमपुरी में 42, धार में 34, कुक्षी में 33 तथा पीथमपुर तहसील में 20 पट्टों का वितरण किया गया।