जिले की तीनों जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में प्रथम शिविर आयेाजित होगे आज।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के जारी निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन
के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य से राज्य में 11 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के आयोजन के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले की तीनों जनपद पंचायतों में
आज 19 दिसम्बर 2024 को प्रथम शिविर आयेाजित किए जाएंगे। जिनमें दतिया जनपद की ग्राम पचायतों में बसई, मकड़ारी, लेतरा, कमरारी, बनवास, हिनोतिया, डगरई, परासरी, सासूती, बिल्हारीखुर्द,
रावबुजुर्ग, नोनेर, जनोरी, नदाई, खिरियाघोघू, कुरेठा, पलोथर, डोगरपुर, सहदौरा, पचोखरा तथा सेवढा जनपद की ग्राम पंचायतों में मरसैनीखुर्द, जसावली, नीमडांडा, महरौली
, ररूआजीवन, रमदेवा, बस्तूरी, भरसूला, डिरोलीपार, कटापुर, भर्रोली, भड़ोल, कुलैथ शामिल है। इसी प्रकार भाण्डेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में मुस्तरा, धरमपुरा, सिंहपुरा, उड़ीना, सेंथरी, ततारपुरा, टौरी, पुरादबोह गोंदन शामिल है।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details