केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान और सूर्या फाउंडेशन की संयुक्त पहल
कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
भिंड, मध्य प्रदेश: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ और सूर्या फाउंडेशन ने भिंड जिले
के ग्राम पंचायत सर्वा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर गौ संरक्षण और किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति के पशुपालकों को गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम में, केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गौवंश के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गौवंश न केवल दूध उत्पादन का स्रोत है, बल्कि कृषि और पर्यावरण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सरकार द्वारा गौ संरक्षण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।एस डी एम गोहद, श्री पराग जैन ने अपने संबोधन में सूर्या फाउंडेशन की इस पहल को किसानों की आर्थिक उन्नति और सामाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण से न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने किसानों को जैविक खेती और गौ आधारित उत्पादों के उत्पादन के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में 100 अनुसूचित जाति के पशुपालकों को 100 किलो पशु आहार
, चारा खिलाने के लिए तसले और पशु कीट नाशक दवा की किट वितरित की गई। इसके अतिरिक्त, किसानों को गौवंश के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।कृषि विभाग की बी टी एम मोनिका भास्कर ने किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आवेदन प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन किया।
सूर्या फाउंडेशन के वरिष्ठ समन्वयक श्री संजय वशिष्ठ ने संस्था के कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सूर्या रोशनी लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि यह कार्यक्रम गौ संरक्षण और किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉक्टर वर्मा ने किसानों के साथ प्रश्नोत्तरी में किसानों के प्रश्नों के जवाब भी दिया जिसमें प्रमुख रूप से
गौवंश के वैज्ञानिक महत्व किसानों को पशु आहार और कृषि योजनाओं,जैविक खेती और गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा ,गौ संरक्षण और किसान सशक्तिकरण के विषय में बताया।कार्यक्रम में गोहद उपखण्ड अधिकारी श्री पराग जैन,सूर्या रोशनी लिमिटेड के मुख्य
प्रबंधक श्री मुकुल चतुर्वेदी, गोहद नायब तहसीलदार श्री राजावत ,श्रीमती मोनिका भास्कर, बीटीएम, कृषि विभाग,श्री संजय वशिष्ठ,वरिष्ठ समन्वयक, कृषि प्रकल्प, श्री अशोक कुमार, क्षेत्र प्रमुख, राजीव सिंह, सह क्षेत्र प्रमुख, रवि तिवारी, स्वरोजगार प्रमुख,राघवेंद्र सिंह तोमर,ब्रजपाल सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।