कबीर मिशन समाचार, राजेश राव जिला प्रतिनिधि कुशीनगर ( उत्तर प्रदेश) समऊर बाजार कुशीनगर
पहली मानसून में बीते सुबह तड़के से हो रही झमाझम बारिश ने आम लोगों सहित किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है और लोग भीषण गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं परंतु यही बारिश किसी किसी के लिए समस्या का सबब बन गई है। विदित हो कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से बच्चों के लिए भौतिक संंसाधन बढ़ाने पर ध्यान दें रही है इसके तहत विद्यालयों में टाइल्स कुर्सी मेज इत्यादि सुविधाएं बढ़ा रही हैं परंतु बरसात के मौसम में विद्यालयों के पानी की जल निकासी गंभीर समस्या बनकर सामने आई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय समऊर में आज सुबह से हो रही बारिश की वजह से घुटनों से नीचे पानी विद्यालय परिसर में भर गया है ऐसे में छोटे बच्चों के साथ साथ अध्यापकों का भी विद्यालय के अंदर प्रवेश करना दुरूह कार्य हा गया है। जलजमाव की वजह से विद्यालय में पठन- पठान का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा हुए जिससे सैकड़ो बच्चे प्रभावित है परंतु इस समस्या का निदान नहीं हा पा रहा है। इस संबंध में जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रविण कुमार मिश्र से बाहर से गुजर रही सड़क की सतह की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से चारों तरफ का पानी विद्यालय परिसर में आकर जमा हो जा रहा है।
विद्यालय के बाहरी दीवार के साथ कोई नाली भी नही बनी है। इसके लिए मैंने विभाग से कई बार निवेदन किया है परंतु अब तक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही मिट्टी भरी गई है। जिसकी वजह से जिस दिन बरसात होती है उस दिन जलजला हो जाता हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय परिसर में इग्यारह हजार पावर वाला हाईटेंशन तार के वजह से आकस्मिक घटना का डर रहता है और खासकर बरसात के समय में ज्यादा भय बना रहता जिसे देख जिम्मेदारी भी मौन है फोन वार्ता पर जिला पंचायत सदस्य अवधेश आर्य ने कहा कि इसकी शिकायत आप ग्राम प्रधान से कीजिए अगर वह नही करते है तो मैं अपने स्तर से करने का काम करूँगा इस मौजूद रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता देवी, सहायिका सोनी देवी, राम नगीना मिश्रा, शत्रुजीत मिश्रा, युगेश भारती, मुकुल कुमार गौतम आदि।