कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।सिहोर।पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित 10 शहरी पथ-विक्रेता और उनके परिजन कर्त्तव्य पथ नई दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इन पथ-विक्रेताओं को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आमंत्रित किया है। जिन पथ-विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है, उनमें सीहोर के अलावा भोपाल, खण्डवा, रतलाम एवं रीवा के हितग्राही शामिल हैं। शहरी पथ-विक्रेताओं का दल 24 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगा, 25 जनवरी को नेशनल वार मेमोरियल और प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करेगा। देशभर से पहुँचे प्रतिनिधि मण्डल से केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी चर्चा करेंगे।
सीहोर के शहरी पथ-विक्रेता नई दिल्ली में गणंतत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे।
You Might Also Like
vijay singh bodana