कबीर मिशन सामाचार/कुशीनगर,उत्तर प्रदेश ।
जिला ब्यूरो चीफ,
योगेश गोविन्दराव,
कुशीनगर ! कप्तानगंज के छोटी गण्डक नदी के कोटिया घाट पर बालू माफिया द्वारा दिन में ही अवैध बालू खनन कर डंप कर बाजार में बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत अविनाश सिंह निवासी देवरिया बाबू द्वारा दिये जाने पर जांच के उपरांत सही पाया गया जिस पर खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बालू माफिया गोल्डन पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया !
रामकोला थाना क्षेत्र से गुजरने वाली छोटी गण्डक नदी के देवरिया बाबू टोला कोटिया घाट से बालू माफिया द्वारा अवैध खनन कर बालू निकाल कर डंप करके स्थानीय बाजारों गांव में बेचा जाता है इसके संबंध में देवरिया बाबू निवासी अविनाश सिंह पुत्र सुभाष सिंह ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके सत्यापन के लिए राजस्व टीम और पुलिस ने छापेमारी कर सही पाया छापेमारी में तीन ट्राली सफेद बालू कोटिया नदी घाट पर पाया गया जिसको जेसीबी मशीन से नदी में फेकवा दिया गया !
शिकायत करता अविनाश सिंह के प्रार्थना पत्र पर जिला खनन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा के आदेश पर गोल्डन पांडेय निवासी रामपुर बगहा टोला तकिया के विरुद्ध उत्तर प्रदेश उपखनिज ( परिवहन )नियमावली 1963, 3, उत्तर प्रदेश खनिज (अवैध खनन परिवहन, एवम भंडारण का निवारण )2018, 3, खान एवम खनिज (विकास का विनियमन )1957, 21, खान एवम खनिज (विकास का विनियमन )1947, 4, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984, 2, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984, 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।