योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों की वर्षवार सूची/फोटो प्रस्तुत करने एवं जल संचयन के उद्देश्य को फलीभूत करने के डीएम ने दिए निर्देश।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/डब्लू0सी0डी0सी0 के अन्तर्गत योजनावार भौतिक एवं वित्तिय प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल संचयन के उददेश्य को फलीभूत व चरितार्थ करने के दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं यथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्राप मोर क्राप उपघटक इण्टरवेंशन अन्तर्गत वर्षा जलसंचन हेतु खोदे गए तालाब योजना, जल भराव क्षेत्रोपचार (मनरेगा) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,वाटर शेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के अन्तर्गत प्राप्त भैतिक लक्ष्य के अनुरूप कराए गए कार्यो की भी जानकारी ली गई।
भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत तालाब का निर्माण कराया गया है, पेरिफेरल बंड, कन्टूर बंड का निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त बीज वितरण कार्यक्रम, वृहद पौधरोपण कार्यक्रम, डबल्यू0सी0डी0सी0 के अन्तर्गत तीन ब्लॉक रामकोला, बिशुनपुरा और नेबुआ नौरंगिया में कराए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि वर्षा के कारण मिट्टी के कटाव को रोकना उददेश्य भी इसमें शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहॉ ग्राउण्ड लेबल वाटर कम हो, उन्ही लोकेशनों पर उपरोक्त कार्य कराए जाए तथा जल संचयन का उद्देश्य चरितार्थ हो इसके लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष वर्षवार सूची तैयार कराए, सभी योजनाओं के अन्तर्गत कार्यो का कार्य शुरू करने से पहले, कार्य कराने के बाद का फोटों जियों टैगिंग के साथ प्रस्तुत करे। वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम परिलक्षित हो रही है, अतः विशेष ध्यान देते हुए शीध्र अवशेष लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु त्वरित कार्यवाही करे। साथ ही वाटर शेड कमिटी एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत किए गए कार्यो का पूर्ण विवरण के साथ प्रथम, द्वितीय वर्ष में कराए गए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य एवं अवशेष कार्यो की प्रगति अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीडी एजी आशीष कुमार, डीएचओ कृष्ण कुमार, डीसी मनरेगा राकेश, सीवीओ डॉ रविंद्र प्रसाद, भूमि संरक्षण अधिकारी सुदीप वर्मा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक राजीव वर्मा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी लोग मौजूद रहे।