11अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया की दिनांक 01.10.2024 से 31.10.2024 तक तृतीय चरण संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11.10.2024 से 31.10 2024 तक दस्तक अभियान के रूप में मनाया जाना है कार्यक्रम के दिशा निर्देश के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ जिला विधालय निरीक्षक,जिला कृषि अधिकारी/ जिला उधान अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला दिव्यांग कल्याण / जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, कुशीनगर। विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर 05 प्रति में दिनांक 27 सितम्बर 2024 मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कुशीनगर मे प्रस्तुत करे, और टाइम लाइन के अनुसार कार्यक्रम का क्रियान्वयन करे। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षमय होगी।
समस्त गतिविधियों की टाइम लाइन का विवरण के क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद/ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 18 व 19 सितंबर 2024,को जिसका उत्तरदायित्व
मुख्यालय/यूनिसेफ /पाथ/डब्लू०एच०ओ०।
ब्लॉक स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक दिनांक 20 सितम्बर जिसका उत्तरदायित्व उप जिलाधिकारी/ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारी/खण्डविकास अधिकारी। प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक दिनांक 23 सितंबर को जिसका उत्तरदायित्व जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी। ब्लाक स्तर पर नोडल अध्यापको का संवेदीकरण ब्लाकवार योजना बनाते हुये दिनांक 24-27 सितम्बर 2024 के मध्य जिसका उत्तरदायित्व शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी रहेंगे।
*स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकें
समस्त नगर पालिका परिषद दिनांक 24-26 सितम्बर 2024 समस्त नगर पंचायत जिसका उत्तरदायित्व स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी रहेंगे।
ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान/ग्राम विकास अधिकारी संवेदीकरण बैठक ब्लाकवार योजना बनाते हुये दिनांक 26-27 सितम्बर 2024 के मध्य जिसका उत्तरदायित्व खण्ड विकास अधिकारी होंगे।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु ब्लाक एवं जनपद स्तरीय माइक्रोप्लान की उपलब्ता दिनांक 27 सितम्बर समस्त विभाग उत्तरदाई रहेंगे। दस्तक अभियान हेतु ब्लॉक स्तरीय माइक्रोप्लान की उपलब्धता 07 अक्टूबर को एवं दस्तक अभियान के संचालन हेतु ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा ए एन एम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री का संवेदीकरण ब्लॉकवार योजना बनाते हुए 03-08 अक्टूबर के मध्य पूर्ण कर लिया जाय जिसका उत्तरदायित्व ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी होंगें।