जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.09.2024 को वादी अशोक प्रसाद द्वारा सूचना दिया गया की इनके घर के अन्दर से चोरों द्वारा चोरी की घटना का अन्जाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना कसया पर मु0अ0सं0 0578/2024 धारा 305, 317(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराकर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी थी।
विवेचना के क्रम में आज दिनांक 13.09.2024 को थाना कसया पुलिस द्वारा कलस होटल के पास एनएच 28 के पास से घटना में शामिल अभियुक्त गोलू सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी महुअवा गोपालगढ़ वार्ड नं०16 केशवनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करते हुए उसके कब्जे से चोरी गये सामान क्रमशः 04 अदद इलेक्ट्रिक मोटर पम्प, 02 हैण्ड पम्प, एक अदद दुरमुश व एक अदद बेलचा आदि की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत/अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 0578/2024 धारा 305, 317(2) बीएनएस थाना कसया जनपद कुशीनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त-
गोलू सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी महुअवा गोपालगढ़ वार्ड नं०16 केशवनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरणः-
1-04 अदद इलेक्ट्रिक मोटर पम्प,
2-02 हैण्ड पम्प,
3- एक अदद दुरमुश व एक अदद बेलचा आदि
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर।
2-उ0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी हाईवे थाना कसया कुशीनगर
3-उ0नि0 वरूनेश उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर
4-का0 अमित यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
5-का0 उमाशंकर यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
6-का0 आदित्य चौहान थाना कसया जपनद कुशीनगर के रहे ।