जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में दिनांक 16.08.2024 को थाना हाटा पर वादी लक्ष्मण प्रजापति द्वारा तहरीर दिया गया कि उनकी पत्नी को बच्चो सहित पड़ोस के दो मुस्लिम युवक धर्म परिवर्तन कराने के नीयत से अपहरण कर लिए है। इस सूचना पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना कोतवाली हाटा पर मु0अ0सं0 640/2024 धारा- 87/61(2)/352/351(2) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं घटना का शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के नेतृत्तव में टीम गठित किया गया। आज दिनांक 21.08.2024 को थाना कोतवाली हाटा व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्तगण 1. ताहिर अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर, 2. अब्दुल सत्तार पुत्र लकमुद्दीन अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तगणों 1. ताहिर अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर, 2. अब्दुल सत्तार पुत्र लकमुद्दीन अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर द्वारा पूछ-ताछ में बताया गया कि ये दोनो मिल कर अपने गांव पोखरभिण्डा के पड़ोस की रहने वाली शादी शुदा महिला को (चार बच्चो सहित) फोन से बात कर गोरखपुर बुलाकर दिनांक 07.08.2024 को रात्रि 10.00 बजे गोरखपुर से एलटीटी एक्सप्रेस मे बैठाकर महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई में ले जाकर पीडिता/अपहृता पूजा प्रजापति से फातिमा बेगम व तीन बच्चो के मुस्लिम नाम रखवा दिये तथा आधार कार्डो को मुस्लिम नाम से धर्म परिवर्तित दर्शाकर उच्च तरीके से तैयार कर बदल दिये तथा धर्म परिवर्तित कर पत्नी के रुप में दर्शाया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 640/2024 धारा 87/61(2)/352/351(2) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
- ताहिर अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- अब्दुल सत्तार पुत्र लकमुद्दीन अंसारी साकिन पोखरभिण्डा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
- कूट रचित/प्रतिरुपित/04 अदद आधार कार्ड सम्बन्धित पीडिता /अपृहता माल मुकदमाती (जिनमे 03 अदद बच्चो के नाम व धर्म परिवर्तित किये हुए)
- 10 अदद रजिस्ट्री से सम्बन्धित कागजात (अपृहता/पीडिता से सम्बन्धित )
- 2000/- रु0 नगद
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्र0नि0 श्री राज प्रकाश सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत जनपद कुशीनगर मय टीम
- उ0नि0 देशराज सरोज थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- हे0का0 सचिन कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- हे0का0 पंकज सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- हे0का0 इरफान सिद्दकी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- का0 गिरिश कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- का0 अजीत द्वीतीय थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
- का0 अर्जुन चौहान आदि लोग मौजूद रहे।