कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर – मालवा, 19 अक्तूबर। उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बीज विक्रेता मेसर्स गोयल कृषि सेवा केन्द्र विकासखंड आगर का बीज नमूना अमानक होने से लायसेंस निरस्त किया है।
जारी आदेशानुसार बीज निरीक्षक पदेन कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड आगर द्वारा मेंसर्स गोयल कृषि सेवा केन्द्र, आगर विकासखण्ड आगर से बॉम्बे सुपर हाईब्रीड सीड द्वारा उत्पादित मक्का बीज किस्म बॉम्बेद सुल्तासन (पारस) नमूना कोड क्र. 24-AKF-24 लिया गया था, जो प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत अमानक पाया गया।
नमूना अमानक पाये जाने के फलस्वरूप संबंधित विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया, नमूना अमानक होने एवं जवाब प्रस्तुत न करने के कारण मेसर्स गोयल कृषि सेवा केन्द्र, आगर विकासखण्ड आगर को प्रदाय बीज लायसेंस नंबर 94/16-17 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया ।
साथ ही बीज उत्पादक कम्पनी मेसर्स बॉम्बेण सुपर हाईब्रीड सीड प्रा.लि. कम्पनी को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस में जवाब मांगा गया है, समय-सीमा में समाधान कारक जवाब न प्रस्तुत करने की स्थिति में बीज उत्पादक कम्पनी पर भी बीज अधिनियम 1966 की धारा 19 एवं बीज नियम 1968 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी ।