कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 22 अक्टूबर/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण – 2 अंतर्गत ग्राम स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन उपरांत ओडीएफ प्लस गांव हुए, जिनका सत्यापन ओडीएफ घोषणा के 90 दिवस में इंटर ब्लॉक सत्यापन तृतीय पक्ष सत्यापन दल से तथा ओडीएफ प्लस के स्थायित्व को बनाए रखने के लिए सत्यापन कराए जाने के लिए कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा सत्यापन कार्य के लिए जिला स्तरीय दल गठित कर सत्यापन कार्य किए जाने हेतु आदेश प्रसारित किए गए।
सत्यापन कार्य में ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आजीविका मिशन, जनअभियान परिषद, जल जीवन मिशन, के ब्लाक स्तरीय तथा सामाजिक अंकेक्षण समिति में संलग्न वालियंटर ग्राम सामाजिक एनिमेटर को शामिल कर सत्यापन टीम गठित की गई।।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा ओडीएफ प्लस सत्यापन कार्य के लिए गठित सत्यापन दल में शामिल, खंड पंचायत अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर, ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय, एसबीएम, आजीविका मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री को ओडीएफ प्लस गांव सत्यापन कार्य हेतु उन्नमुखी प्रशिक्षण सत्र में दल को संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों व मानक पैरामीटर पर ग्रामों ने ओडीएफ प्लस ग्राम विकसित / घोषित किए गए, जिसका थर्ड पार्टी सत्यापन कार्य किए जाने पर प्रकाश डालते हुए समय सीमा में पुनः सत्यापन की प्रक्रियाओं, व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और ग्रे वाटर प्रबंधन के साथ गांव के सभी घरों की संतृप्ति के लिए ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के सत्यापन मानदंड को बढ़ाया जाकर सत्यापन कार्य गांव में जाकर एक सर्वे उपरांत सत्यापन रिपोर्ट तैयार किए जाने से प्रशिक्षण में अवगत कराया, व सीईओ जनपद अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्य अपने पर्यवेक्षण कराए जाने हेतु गठित टीम से समन्वय किए जाने के निर्देशों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में सीईओ जनपद बड़ौद नलखेड़ा, श्री जितेंद्र सेंगर, एवं सीईओ जनपद आगर श्री मोहनलाल स्वर्णकार, कार्यपालन यंत्री अभिषेक यादव उपस्थित रहे। जिला समन्वयक एसबीएम द्वारा विस्तृत चर्चा कर मानक पैरामीटर अनुसार प्रसारित कैलेंडर अनुसार सत्यापन कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया।