दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दिनांक 24/10/2024 गुरुवार को संपर्क विभाग दतिया द्वारा विजयादशमी संवाद कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर बुंदेला कॉलोनी दतिया में आयोजित किया गया जिसमें सर संघचालक परम पूजनीय श्री डॉ.मोहन राव भागवत जी द्वारा विजयादशमी के उपलक्ष्य में अपने उद्बोधन में रखे हुए।
विचारों को सामाजिक बंधु तक पहुंच सके इस विचार को लेकर मंचासिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघं के जिला संघचालक श्री केदार जी गुर्जर एवं मुरैना विभाग के विभाग प्रचारक जी उपस्थित रहे कार्यक्रम में संघ के संपर्क विभाग की सभी श्रेणी के सम्मानित बंधु व जिले की सामाज के प्रमुख व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर फूल अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की रूप रेखा विवेक त्रिवेदी द्वारा रखी गई एवं कार्यक्रम का आभार नगर संपर्क प्रमुख कपिल तांबे जी द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में श्री अर्जुन जी जिला प्रचारक एवं विभाग सह संपर्क प्रमुख डॉ.अनुराग जी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता श्री धनराज जी* ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष की विस्तृत चर्चा करते हुए पांच परिवर्तन जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य लक्ष्य है। जिसमें 1)नागरिक कर्तव्य 2) स्वदेशी जीवन शैली 3) सामाजिक समरसता 4) कुटुंब प्रबोधन 5) पर्यावरण संरक्षणइन पंच परिवर्तन पर बड़े विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये अपनी बात रखी व इसी के साथ सामाजिक बंधुओ से भी उनके विचार को जाना व सवाद किया।