जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के वर्मा पट्टी थाना क्षेत्र के कपाधिका मंदिर परिसर में साधु की निर्माण हत्या की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास
कपरधिकका गांव में स्थित एक मंदिर के70 वर्षीय साधु की धारदार हथियार अज्ञात हमलावरों ने किया निर्मम हत्या कर दिया इस हत्या
से क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे। स्थानीय पुलिस साधु के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साधु की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में किया प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है कि
फलाहारी बाबा क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध साधु थे सभी से उनका अच्छा मेल मिलाप था उनके निर्मम हत्या का शीघ्र पर्दाफाश हो मंदिर परिसर में साधु की निर्मल हत्या के बाद चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। मौके पर पहुंचे।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गांव के लोगों से भोजपुरी भाषा में कहा रऊरा पाचन हमरा पर विश्वास रखी जान ए
हत्या में जे केहु भी हुई ओके हम छोड़ब ना अगर थाना भी दोषी हुई तो उनके हम सस्पेंड करब सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे। सूचना पर पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अजय कुमार लालू भी मौके पर पहुंचे साधु की हत्या पर गहरा सोक व्यक्त करते हुए अजय कुमार लालू ने कहा की हत्या का खुलासा होना चाहिए।