बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
कजलास से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969।
बिसूखेडी। जनपद पंचायत आष्टा के ग्राम पंचायत कजलास के ग्राम बीसूखेड़ी में बिजली ना रहने की वजह से ग्रामीण जन परेशान है वही बिजली विभाग अपने में मस्त , पिछले 1 महीने से जले ट्रांसफार्मर न ही बदले गए न डीपी ठीक की गई। इससे लोग परेशान हैं। वही बिजली न होने के कारण लगभग 150 घरो के लोगो को एक महीने से बिजली नही मिली है। बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहे हैं।
इससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। बीसूखेड़ी गांव में ट्रांसफार्मर डीपी जलने की वजह से उपभोक्ताओं ग्रामीणजनो को बिजली नहीं मिल पा रही है।बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक महीने से ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। जिससे 150 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल है। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। विभाग की लापरवाही के कारण बीसूखेड़ी जहां बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है।