रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर। रामकोला मैं स्नातक विधान परिषद का चुनाव ठंड के कारण आधे से भी कम मतदाताओं ने किया मतदान रामकोला। स्नातक विधान परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान में सोमवार को रामकोला विकास खंड के आधे से अधिक मतदाताओं ने ठंड के कारण मतदान का प्रयोग नहीं किया। इस विकास खंड में 256 महिला मतदाताओं समेत कुल 741 मतदाताओं को मतदान करना था।
मतदान की समाप्ति तक 89 महिला व 257 पुरूष मतदाताओं ने ही मतदान का प्रयोग किया। इस हिसाब से कुल 46.69 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इस दौरान रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, राधेश्याम दीक्षित, विश्वजीत गोविन्दराव, राहुल गोविन्दराव, आशुतोष गोविन्दराव, विजेंद्र गोविन्दराव, अमित गोविंदराव, अमरजीत गोविन्द राव, दीपक गोविन्दराव, रविंद्र प्रजापति, कप्तानगंज तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी रामकोला प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह मय फोर्स सुरक्षा के लिए तैनात रहे। पूरा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।