दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है। 7 मई को आयोजित मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें भाग लेना सभी मतदाताओं का पहला कर्तव्य है।
यह बात भाण्डेर के अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर भाण्डेर नीरज शर्मा ने जनपद सभागार में वीएलओ के लिए आयोजित कार्यक्रम में कही।उन्होंने कहा कि समस्त वीएलओ 2 मई तक घर घर जाकर अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करें।परिवार के अलावा किसी अन्य को मतदाता पर्ची न दें।
दिनांक 3से 5 मई मई तक सचिव जीआरएस शतप्रतिशत मतदाता पर्ची प्राप्त करने वाले परिवार के मकान पर ग्रीन पर्ची लगाएंगे,उन्होंने कहां कि समस्त कर्मचारी जिनको मतदान हेतु ईडीसी की आवश्यकता है।वह अनिवार्य रूप से फार्म 12 क भरकर ईडीसी प्राप्त करें।3 मई को समस्त वीएलओ निर्वाचन कार्यालय में एएसडीआर की सूची जमा करें।उन्होंने कहा कि पिछली तिथियों में हुए लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है।
निर्वाचन आयोग ने इस पर चिंता जाहिर की है।3 से 5 मई तक मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु *कलेक्टर दतिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अपने अपने मतदान क्षेत्र पर वोटिंग केम्पेन चलाना है।उन्होंने कहा कि कलेक्टर महोदय ने कहा हैं कि जो वीएलओ अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।जनपद पंचायत भाण्डेर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी मान सिंह सैयाम ने वीएलओ को मत के अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है।
आप सभी स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर अच्छे नागरिक की भूमिका निभाएं। वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा कि एक-एक मत का बड़ा ही महत्व है। हम सभी को मतदान के लिए संकल्प लेना होगा।आयोजित कार्यक्रम में विशेष भूमिका स्वामी शरण श्रीवास्तव हेमन्त गोयल ,विजय राजपूत ,धर्मेन्द्र भारती, नितिन श्रीवास्तव ,संजय अग्रवाल ने निभाई।
इस अवसर पर ,सोनू शर्मा, अशोक राजपूत ,अशोक शर्मा, मोहित लिटौरिया ,रिंकी पाल ,संध्या शर्मा ,मुकेश साध्या, मुकेश शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सोनू दोहरे,कुलदीप दिगम्बरीया, हरिशंकर महते,गोविन्ददास वर्मा,राजेन्द्र श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता,राजीव श्रीवास्तव सतेंद्र श्रीवास्तव, मनोज पुरोहित,राजेश शर्मा,अनीता सोनी,रश्मि चतुर्वेदी, अशोक तिवारी, *रघुवीर सिंह यादव,भरत दांगी,स्वामी शरण निरंजन,
रामनारायण गुप्ता, राजेश पांडेय,रामजी साहू,नवल किशोर प्रजापति,राजन सिंह गुर्जर,लाखन सिंह गुर्जर,अजय शर्मा,सिद्धार्थ श्रीवास्तव, उमाशंकर गंगोलिया,राजू श्रीवास्तव, आर एस मौर्य,जितेंद्र दांगी,इंदु शर्मा, सीपी सिंह,मनीषा विश्वकर्मा मंगल रजक,ब्रजेंद्र सिंह,चंद्रभान,चतुर सिंह,मान सिंह यादव बलवीर सिंह सहित भाण्डेर विधानसभा के समस्त वीएलओ मौजूद रहे।