कबीर मिशन समाचार।
मनासा। एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मनासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसके तहत एएसपी सुंदरसिह कनेश, एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम रुपावास बालाजी मंदिर के सामने से राजस्थान के अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करो को गिरफ्तार कर 57 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार दिनांक- 30 सितम्बर को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, हनुमानगढ़ राजस्थान के दो व्यक्ति अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा ग्राम रुपावास में बालाजी मंदीर के पास 5 बेगो मे डोडाचुरा लेकर कोटा तऱफ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे है। सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपीगण के कब्जे से अवेध मादक पदार्थ 57 किलोग्राम जस कर आरोपीगण छिंदरसिंह पिता दर्शनसिह रायसिख (21) निवासी सुरेवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान और पुरण सिंह पिता गुरनामसिह रायसिख (22) निवासी मुण्डा राजस्थान को गिरफ्तार किया। इस सराहनीय कार्य में निरी. के.एल. दांगी थाना प्रभारी मनासा, सउनि रमेश मोरी. प्र.आर भंवरसिह भुरिया, आरक्षक अशोक चन्द्रावत, अनिल धनगर, श्यामसिह देवडा, निपुण शुक्ला, नैनसिह, नानालाल डामोर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।