दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.07.24 को वर्ष 2023 से थाना सिविल लाइन के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी जिसके विरुद्ध पूर्व मे माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1171/23 मे गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसे आज दिनांक 28.07.24 को मुखबिर की सूचना पर से उक्त वारंटी मीनू उर्फ उदय दांगी पुत्र सियाशरण दांगी उम्र 26 साल निवासी पाली थाना रक्शा जिला झांसी को परदेशीपुरा दतिया से गिरफ्तार कर जिला जेल दतिया दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील बनोरिया थाना प्रभारी सिविल लाईन, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षक रमन दुबे, आरक्षक संजीव यादव, आरक्षक परमाल की सराहनीय भूमिका रही।
वर्ष 2023 से आर्म्स एक्ट प्रकरण में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।
You Might Also Like
TAGGED:
#Kabir Mission News, Today news, आज के समाचार, मध्य प्रदेश
Rameshwar Malviya