फूप//इलाके में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । वहीं दूसरी तरफ फूप नगर परिषद ने राहगीरों के लिए पिआऊं नहीं लगवाई गई है जिस वजह से आने जाने वाले मुसाफिर बेहद परेशान है । व दुकानों पर पानी पीने के लिए बोतल खरीद रहे हैं। लेकिन नगर परिषद लापरवाह बनी हुई है ।
सरकार की तरफ से भीषण गर्मी में समस्त नगर पालिकाओं को प्याऊ लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गरीब मुसाफिर आदि लोग ठंडे पानी से गला तर कर सके lयह व्यवस्था सरकार की निशुल्क रहती है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इतने लापरवाह बने हुए हैं कि भीषण गर्मी पड़ रही है। फिर भी उन्होंने ठंडा जल की व्यवस्था क्यों नहीं की या फिर कागजों में ही प्याऊ लग रही है यह तो जांच का विषय है