रिपोर्ट पवन सावले
निमाड़ के प्रसिद्ध सरल स्वभाव मृदु भाषी आम मानव के लिए विचारक वाले संत श्री
सियाराम महाराज जी ने रविवार, आज प्रातः काल 6 बजे अंतिम सांस ली। संत श्री सियाराम जी महाराज कुछ समय से बीमार चल रहे थे, फिर इलाज सनावद के निजी अस्पताल में भी हुआ था। वर्तमान में नागालैंड तट आश्रम में ही वरिष्ठ शिष्यों द्वारा उनका इलाज चल रहा था।
वहीं उनके प्राकृतिक उपचार के लिए प्रदेश के मोहन मुख्यमंत्री यादव के निर्देशों पर कमिश्नर कमिश्नर, खरगोन कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारियों की भी नजर रखी गई। आज उनका अंतिम संस्कार प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के शामिल होने की संभावना है। उक्त जानकारी संत सियाराम बाबा के प्रमुख सेवादार कैलाश सावंत, एवं रामाधार सोसाडी द्वारा दी गई है।