दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में एवं दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में आज शनिवार को अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा दतिया में पोस्टर मेकिंग, काव्य प्रतियोगिता एवं उनाव के शासकीय बालक तथा कन्या् उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कानूनी जागरूकता कार्यशाला एवं रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, पुलिस विभाग से मोनिका मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविन्द उपाध्याय, सीडीपीओ विजय पंडोरिया, बाल संरक्षण अधिकारी धीर सिंह कुशवाह,
राजीव चौबे, सुरेखा नरवरिया, घनश्याम राजपूत विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहेकार्यक्रम के प्रारंभ में अरविन्द उपाध्याय ने उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के तहत् आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि शासन द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा
अधिनियम 2005, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीेडन, पॉक्सो अधिनियम एवं विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। उपाध्याय ने प्रतिभागियों को महिला हेल्प लाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सी-बॉक्स एवं पुलिस हेल्प लाइन 100, वन स्टातप सेन्टर आदि के बारे में
जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष जागरूकता अभियान‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये जिससे समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके। इसी क्रम में सुश्री मोनिका मिश्रा ने प्रतिभागियों को शिक्षा एवं कानूनों की जागरूकता से होने वाले लाभों के बारे में बताया।
इस अवसर पर प्रतिभागी के रूप में उपस्थित छात्रा द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के संबंध में प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कमलेश भार्गव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि ‘’कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है’’। उन्होंने कहा कि शिक्षित नारी ही समाज का आधार है। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बडी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी पढ़ें – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
यह भी पढ़ें – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !