के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया गया राजगढ़ 27 नवम्बर, 2024
विधिक सहायता केंद्र राजगढ़ के सभागार में हम होंगे कामयाब पखवाडा अंतर्गत “बाल विवाह मुक्त अभियान“ के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया गया। बाल विवाह मुक्त अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसकी विधिवत शुरुआत
“विज्ञान भवन“ नई दिल्ली में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती अन्नपूर्णा देवी एवं राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर के द्वारा पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के विधिक सहायता केंद्र के सभागार में न्यायाधीश सुश्री स्मिता पाठक के विशेष आतिथ्य में देखा गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ताएें,
किशोरी बालिकाऐं, नगर की महिलाओं सहित अहिंसा वेलफेयर सोसायटी की टीम उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश सुश्री स्मिता पाठक द्वारा बाल विवाह के संबंध में कानूनी प्रावधानो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा बाल विवाह न करने की शपथ भी ली गई
जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही बाल विवाह मुक्त अभियान का सीधा प्रसारण जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्र पर भी समुदाय के व्यक्तियों को दिखाया गया।