दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया विदित है कि कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार भीषण गर्मी एवं पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग, विधुत विभाग अथव अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उनके द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की जा रही है। माकिन इस विषय को काफी गंभीरता से ले रहे है ताकि आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों को त्वरित ठीक किया जा सके।आज 29 मई 2024 को नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जिले में 15 बसाहटें पेयजल की दृृष्टि से समस्या मूलक चिन्हित की गई थी।
उक्त बसाहटों में आवश्यकतानुासर नवीन नलकूप खनन, सिंगल फेस पंप की स्थापना एवं राईजर पाईप बढ़वाकर पेयजल व्यवस्थ की गई है। 1324 हैण्डपंपों को सुधार कर जल प्रदाय चालू किया गया। 15 ग्रामों की बंद नलजल योजनाओं को चालू कराया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10 प्रगतिरत ग्राम बिल्हारीखुर्द, बीकर, कुतौली, रमपुरा, सोफ्ता, सुनारी, माधोपुरा, नटर्रा, रायपुरा बुजुर्ग एवं मेकेनिकल संकाय की इंटारोरा की नलजल योजनाओं के अनुबंधित कार्य पूर्ण किए गए है।
नलजल योजनाओं के 18 ग्रामों भुला, सड़वारा, खिरियाघोघू, विजनपुरा, इकारा, उनाव, अकोला, जुझारपुर, नटर्रा, सहीड़ाकला, सहीड़ाखुर्द, बड़गोर, चिरोली, नयागॉव, ततारपुर, थरेट, धमना, नोवई, एवं मेढ़पुरा में नवीन स्त्रोत हेतु नलकूप खनन का कार्य कराया गया।इसी प्रकार 5 ग्रामों दुरसड़ा, ललौआ, बिछरेंटा, नटर्रा एवं बागपुरा की नलजल योजनाओं के भरे-पटे स्त्रोतों का सफाई कार्य करवाया गया बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपलन अधिकारी धनंजय मिश्रा, धर्मेंद्र कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे