कबीर मिशन तहसील संवाददाता विनोद सोलंकी आलोट
अखिल भारतीय बलाई महासघ के राष्टिय अध्यक्ष श्री मनोज जी परमार का प्रथम नगर आगमन इंदौर से आलोट आते समय विधानसभा क्षैत्र के ग्रामं तालोद मे उनका भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारो के साथ व फुल माला अतः साफा पहना कर स्वागत किया गया।
अखिल भारतीय बलाई समाज के युवा शिवम् बामनिया मित्रं मण्डल की और से जिसमे उपस्तिथ शिवम् बामनिया,अशोक परमार, शिवनारायण परमार, धर्मेंद्र परमार, जितेन्द चौहान, शंकर लाल परमार, नागेश्वर परमार,राधे चौहान,कालुराम मालवी,दिनेश मालवी, गोरधन बामनिया, मदनलाल परमार,पकंज मालवी आदी जन उपस्तिथ थे।