कबीर मिशन समाचार।
नीमच। बेटा कर रहा है नीमच सिटी थाने में ड्राइवरी तो वही बाप व भाई कर रहा है, अवैध उत्खनन शासकीय भूमि को बनाया अपना अवैध उत्खनन का अड्डा नीमच सिटी टीआई के शरण में चल रहा ग्राम नेवड़ में अवैध उत्खनन नीमच सिटी थाना को सूचना मिलने के बाद ड्राइवर के भाई और बाप को पुलिस ने मौके पर चल रही जेसीबी सहित पकड़ा अवैध खनन करते फिर वहां से पुलिस थाने तक लेकर आई आखिरकार क्या ऐसी मडवाली हुई। जो बिना कार्यवाही के ही पुलिस सकुशल घर तक खनन माफियाओं को छोड़कर आई कई दिनों से चल रहा था। उत्खनन नेवड़ शमशान के पास की जमीन पर अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। ग्रामीणों को दबाकर हो रहा है। अतिक्रमण टीआई का दबाव बनाकर कर रहे हैं ।बाप बेटे अवैध खनन आखिरकार क्या थाने में ड्राइवर होने का मतलब अवैध उत्खनन पर कार्यवाही नहीं होगी । 9:00 से 11:00 बजे की कार्रवाई में कौन-कौन शामिल थे क्या नीमच एसपी इसकी जांच कर उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे या फिर यूं ही ड्राइवर अपना घौस चलाते हुए नीमच सिटी टीआई के नाम पर होता रहेगा उत्खनन।
ऐसे खनन माफिया ही तो बड़े अपराध गठित करने में सक्षम हो जाते हैं जब पुलिस ने खुली छूट देती है तब हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर रखा है उसके बावजूद भी आखिरकार इस तरीके से अपराधियों को खुली छूट स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया जाना कहां तक सही है।