जिले में अतिथि शिक्षक की भर्ती कब होगी डेढ़ माह बीत गया है स्कूलों के लिए खुले, स्कूलों में जहा 600 से 800 के लगभग छात्रों की संख्या हैं और शिक्षक लोगों की संख्या 6 से 8 अधिकतम होगी कम से कम हायर सेकंडरी मे 20 से 25 तक विषय वार होना चाहिए छात्रों का सिलेबस पूर्ण नहीं होगा और बोर्ड तिमाही परीक्षा सितंबर में लेना सुनिश्चित हैं।
जबकि शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए अतिथि शिक्षक के लिए आयुक्त जनजाति कार्यालय मप्र भोपाल का पत्र क्रमांकन/शिक्षा/स्था, 4 /भाग _ 2/ 404/2023/11867, भोपाल दिनांक 5,जुलाई 2024 एंव लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के पत्र क्रमांकन/अतिथि शिक्षक/ 2024/108, भोपाल दिनांक 2 जुलाई 2024 द्वारा शिक्षा सत्र 24-25 में विधालय यों मे रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं।
मगर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के पत्रों को महत्त्व नहीं दिया जा रहा है साथ में इस का नुकसान अतिथि शिक्षक ओर छात्रः भुगत रहे, जबकि शहडोल डिविजन के जिलों में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं जिला कलेक्टर महोदया जी से निवेदन है कि जिले मे अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करे जी छात्रों के हित में मांग की है।
बद्री प्रसाद कौरव मप्र जनरल सेकेट्ररी ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र एवं जिला अध्यक्ष मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला नरसिंहपुर।