जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कप्तानगंज, नौरंगिया मार्ग के पास परसिया गांव के समीप टैंपो को बचाने के चक्कर मे धान का भूसी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो अधेड़ एक महिला श्रीमती चनवा देवी उम्र 60 वर्ष , व सिंहासन कुशवाहा उम्र 55 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए ग्रामीणों ने दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस से कप्तानगंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही टोला परसिया निवासी श्रीमती चनवा देवी पत्नी विपत धोबी उम्र 60 वर्ष
कप्तानगंज – नौरंगिया मार्ग पर स्थित अपने मकान के दरवाजे पर बैठी थी और गांव के ही सिंहासन कुशवाहा उम्र 55 वर्ष अपने नई मकान से पुरानी मकान पर पैदल जा रहे थे कि अभी श्रीमती चनवा देवी के मकान के पास पहुंचे थे कि नौरंगिया की तरफ से आ रही
धान का भूसी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व कप्तानगंज की तरफ से टैंपो जा रहा था कि टैंपो को बचाने के चक्कर में धान लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रॉली के नीचे श्रीमती चनवा देवी उम्र 60 वर्ष व सिंहासन
कुशवाहा उम्र 55 वर्ष दब गए ग्रामीणों ने देख एकत्रित हो गए और दबे दोनों लोगों को निकाला और एम्बुलेंस से कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया रामकोला पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है।
और पढ़ें – MPTET Varg 3 Bharti 2024 : मध्यप्रदेश में नई शिक्षक भर्ती वर्ग 03 के लिए आवेदन शुरू NEW UPDATE