रणजीत हनुमानजी की प्रभात फेरी (रणजीत सरकार की सवारी ) के विशेष अंक का हुआ विमोचन और वितरण।इंदौर।वर्ष 2024 में यह
दूसरा अवसर था जब मुझे रणजीत सरकार के विशेष अंक को रणजीत सरकार को अर्पित करने का अवसर प्रभु श्रीराम , हनुमानजी की कृपा से इस साल में दूसरी बार मिला ।
इस वर्ष जनवरी 2024 में भी टीम पवनपुत्र की उपस्थिति में भी रणजीत हनुमानजी के विशेष अंक का विमोचन हुआ था और कल रात 20 दिसंबर शुक्रवार की रात 9 बजे फिर वहीं सौभाग्य मिला जब मैंने टीम पवनपुत्र और विशेष अतिथियों की उपस्थिति में पवनपुत्र का अंक रणजीत सरकार को अर्पित किया ।
मैं आभारी हूं श्री हाईकोर्ट अधिवक्ता ,विचारक ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल त्रिवेदी ,श्री सुरेश जैन प्रबंध संचालक आकाशदीप मार्केटिंग ,श्री गौरव जैन ,श्री नारायण अग्रवाल प्रबंध संचालक 420 पापड़ ,श्री कमलेश उद्यानी प्रबंध संचालक सारेगामा म्यूजिक प्लैनेट,सलाहकार संपादक श्री पवनपुत्र ,श्री पंकज विर्माल
, लेखक साहित्यकार श्री रमेश चंद्र शर्मा ,समाजसेवी श्री हेमंत पंडित,समाजसेवी श्री सतीश शर्मा ,समाजसेवी श्री मुकेश शर्मा ,पत्रकार श्री धीरज दुबे , भाजपा नेता श्री विजय पाठक ,एडवोकेट श्री नंदकिशोर शर्मा , साहित्यकार श्रीमती सुषमा दुबे ,लेखिका श्री मती सुषमा व्यास,श्री नंद चिमनानी (चारु मेडिकल)श्री
मनोज दुबे, संचालक श्री गौड़ सहकारी सभा मर्यादित,श्री नरेश बनहानि,श्री दीपक शर्मा ,श्री राजेंद्र दुबे ,प्रोफेसर व्यास साब ,श्री गोपाल जोशी और टीम पवनपुत्र के सभी सदस्यों और पवनपुत्र के पाठकों का जिनके सहयोग से हमने श्री पवनपुत्र मासिक पत्रिका का
रणजीत अष्टमी को समर्पित विशेष अंक रणजीत सरकार को अर्पित किया। मैं विशेष आभारी हूं रणजीत धाम के मुख्य पुजारी पंडित श्री दिपेश व्यास का जिनके विशेष स्नेह से विमोचन रणजीत धाम में हुआ और हम सभी रणजीत सरकार के दर्शन कर धन्य हुए ।
उन सभी को दिल से धन्यवाद जो विमोचन में आए और उनका भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे फोन पर , व्हाट्स एप पर खूब बधाई दी ।जय रामजी की ,जय रणजीत , ब्रजेश जोशी श्री पवनपुत्र मासिक पत्रिका, इंदौर