कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर – आज ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा श्री मुरलीधर कृपा अस्पताल मक्सी के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर मैं 192 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया । जिसमे 182 को निशुल्क दवाई का वितरण किया गया । 47 लोगों को चश्मे का नंबर दिया गया, तथा 35 मरीजों को ऑपरेशन के लिए निःशुल्क मुरलीधर कृपा अस्पताल ले जाया गया ।
जहां उन्हें निःशुल्क भोजन करवाया जाएगा । उनका उपचार ऑपरेशन कर 2 दिन बाद वापस तनोडिया शिविर स्थल पर छोड़ा जाएगा। उक्त आयोजन में नवाकुर समिति अध्यक्ष दिनेश तिवारी, श्री शिव नारायण आर्य गुरु खेड़ी ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के श्री कृष्ण पाल सिंह राठौर पिपलिया कला ,संतोष कुमार सोनगरा रणायरा राठौर ,गिरधारी लाल मालवीय रामपुर भुंडवास ,अखिलेश सिंह ,दरबार सिंह भीमपुरा ने भी प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान किया । परीक्षण डॉक्टर विजय पटेल, दवाई वितरण लकी मीणा ने की, चश्मे के नंबर की जांच श्री परमार द्वारा की गई । इस शिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा दिनेश तिवारी ने कहा। तन मन और धन से लोगों सहयोग देने में आगे बढ़ने में मददगार साबित होते जा रहे हैं नवांकुर अध्यक्ष दिनेश तिवारी लोगों के द्वारा चर्चा में बातें करते नजर आए।