कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र शाजापुर।
शाजापुर जिले के मुल्लाखेड़ी गांव में रहने वाले यासीन खान ने कलेक्टर की जनसुनवाई में हल्का पटवारी के खिलाफ शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि गांव में उनकी 80 से 85 बीघा जमीन है। इसके बंटवारे और नामांतरण के लिए पटवारी को आवेदन दे रखा है, लेकिन पटवारी एक हजार रुपए बीघा के हिसाब से यानी 80 से 85 हजार रुपए रिश्वत मांग रही हैं। इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया तो पटवारी नामांतरण और बंटवारा नहीं कर रहीं। जनसुनवाई में पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुल्लाखेड़ी में पटवारी 11 साल से पदस्थ हैं। गांव में भी महीने में एक-दो बार ही आती हैं। पटवारी से सभी ग्रामीण परेशान हैं, वहीं पटवारी जागृति करजिया का कहना है कि शिकायत झूठी है। बंटवारा, नामांतरण के लिए अभी तक ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है।