खाताधारकों को बाहर गर्मी के तेवर और बैंक में महिला अधिकारी के तेवरों का सामना करना पड़ रहा
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
डोडी से संजय सोलंकी की रिपोर्ट। जावर:जावर की डोडी शाखा हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है उसी कड़ी में बात करे तो जावर तहसील के ग्राम डोडी में एक मात्र बैंक , बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा होने के कारण आसपास के लगभग 50 गांवों के ग्रामीणों के खाते इसी शाखा में होने के कारण यहां दिन भर जबरजस्त भीड़ रहती है। लोगो को घंटो लाइन में लगना पढ़ता है।
इसी बीच बैंक में महिला अधिकारी का फरमान जारी हुआ है जिसे बैंक के बाहर चस्पा दिया गया है जिसमे लिखा गया है कि ekyc के फार्म लेने का समय 10:00 बजे से 2.00 रहेगा। मेडम का यह फरमान चर्चा में है कि ग्रामीण गांव से जैसे तैसे आते है और घंटो लाइन में लगने के बाद अगर 2 बजे तक उसका नंबर नही आता है तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है और फ़िर अगले दिन फिर वह दोबारा लाइन में घंटो खड़ा होता है ।
जबकि बैंक में लेनदेन का समय 4 बजे तक का है ,फिर भी मेडम के फरमान के आगे बैंक के अन्य अधिकारी भी बैबस नज़र आ रहे है।सूत्रों की माने तो मेडम बैंक में आने वाले सीधे साधे ग्रामीणों पर झल्लाकर भी बोलती है। ग्रामीणों की माने तो मेडम के रवैए से बैंक में आने वाले ग्राहक खुश नहीं है।