कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा- 19 अगस्त/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा निकाली जा रही है,इसी तारतम्य में आगर जिले के आगर विकासखंड मे यात्रा चतुर्थ दिवस में तनोडिया से प्रारंभ हुई, जो खीमाखेड़ी, दौड़खेड़ी, रणायरा राठौर, रामपुर भुण्डवास, पाल खेड़ी, पुरासहबनगर, मालीखेड़ी, गुरुखेड़ी, आवर, नरवल पहुंची। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन के इस्कॉन मंदिर से श्रीमद् भक्ति प्रेम स्वामी महाराज व राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त ऋषभानंद महाराज गायत्री परिवार से मनोहर बेलावत, कालिंदी मोहन प्रभु अजीत चेतन प्रभु, अक्षर गोविंद प्रभु, श्री विश्वनाथ प्रभु, बैजनाथ मंदिर के पुजारी मोहनपुरी गुरुदेव रहे। इस यात्रा में अतिथियों द्वारा अपने आशीर्वचन देकर सामाजिक समरतसता का संदेश दिया।
इस यात्रा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान, बडौद ब्लॉक समन्वयक मदनलाल मालवीय यात्रा का संचालन कर रहे हैं। प्रत्येक ग्राम में यात्रा द्वारा सभी को रक्षा सूत्र,कलावा बांधा जा रहा है । यात्रा का स्वागत महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर राज्य योग आयोग के सदस्य श्री हरीश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मोहनलाल स्वर्णकार, पतंजलि योगपीठ से हरिनारायण यादव, नवांकुर संस्था से दिनेश तिवारी, शिव नारायण आर्य, श्याम पाटीदार, गोविंदसिंह, मेंटर्स शंकरलाल नागदिया, डॉ नारायण सिंह बगाना, प्रस्फुटन समिति से भगवान सिंह गुर्जर, संतोष सोनगरा, सरपंच सरदार लाल सोलंकी, श्री गोवर्धनसिंह चौहान, सचिव श्री शिखा सूर्यवंशी, ललित शंकर दीक्षित सहित ग्रामीण महिलाओं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।