दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। जिसमे मुख्य अथिति प्रदीप अग्रवाल सेवड़ा विधायक, दतिया, डॉ.के. सी. राठौर, सिविल सर्जन दतिया,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप उपाध्याय, डॉ.अर्जुन सिंह मेडिकल सुप्रीडेंट, उपस्थित रहे..मुख्य अथिति द्वारा फल वितरण ट्रामा सेंटर एवं NRC में किया गया
तत्पाश्चात एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया फार्मासिस्ट द्वारा प्रदीप अग्रवाल विधायक को वेतन विशंगती, ग्रेड पे सुधार सम्बंधित ज्ञापन दिया गया, अग्रवाल ने कहा फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को दवाई की सही डोज की पूरी जानकारी दी जाती है एबं अग्रवाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि फार्मासिस्ट के वेतन विसंगति, ग्रेड पे सुधार माँग को शासन स्तर पर रखा जायेगा डॉ. के. सी. राठौर द्वारा बताया गया। कि फार्मासिस्ट डॉक्टर एवं मरीज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है,
फार्मासिस्ट ओषधी बनाने से लेकर मरीज के डोज लेने तक अहम रोल निभाता है। कार्यक्रम में समस्त चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, कार्यलयिन स्टॉफ,वार्डबाय, कार्यक्रम में उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन कार्तिक मिश्रा, राजेश जाटव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिले के समस्त फार्मासिस्ट जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, तरुण वर्मा, संदीप शर्मा, किशोर वाधवानी, पुष्पेंद्र सिंह, गजेंद्र, शुभम, विकास उपस्थित रहे, आभार डॉ.डी.एस. तोमर आर ऍम.ओ द्वारा किया गया।