भील सेना संगठन के नेतृत्व में आज नागदा में महान क्रांतिकारी भगवान टांटिया भील की गाथा स्थापना दिवस के रूप में विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनाएगा। जिसमें गुजरात के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा द्वारा आदिवासी गीतों पर प्रस्तुति दी गई है भील सेना द्वारा प्रतिभाशाली 10वीं और 12वीं के 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कुरुतिया एवं समाज को रोजगार व शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम को संबोधन करने वाले वक्तागण गोविंद भूरिया राधेश्याम बामनिया नंदलाल सिंगार लूणा भूरिया रमेश गामड़ दिलीप बिलवाल केशु निनामा कालू बरोड़ धर्मेंद्र डावर जिला पंचायत सदस्य अशोक डामर रमेशचंद्र खराड़ी चंदू महेड़ा भेरूलाल वसुनिया, विक्रम सोलंकी,अजय गामड़, कमल सीघड़ , मुकेश बिलावल विपिन मेड़ा सांवरिया डामर,पप्पू कतीजा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार चौहान ने किया कार्यक्रम का आभार धर्मेंद्र बघेल नागदा ने माना