डॉ. निगिना मुनटीन ने उप स्वास्थ्य केंद्र आमलियाहाट का किया निरीक्षण
राजगढ 13 फरवरी, 2025जिले में यूएनएफपीए के न्यूयॉर्क मुख्यालय अमेरिका से चीफ ऑफ इनोवेशन डॉ. निगिना मुनटीन के द्वारा ग्राम अमलियाहाट अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
में संचालित गतिविधियों के बारे में चयनित साथिया के साथ-साथ किशोर एवं किशोरियों से चर्चा की। जिले में व्याप्त प्रथाओं में बाल विवाह की रोकथाम पर बच्चों
के द्वारा जागरूकता प्रदान की जा रही है एवं बाल विवाह को रोकने हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही माहवारी स्वच्छता, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में भी सभी किशोर एवं किशोरियों ने खुल कर चर्चा की। इस अवसर पर जिले में 8 चयनित डिजिटल सखी से भी डॉ.निगिना ने बात की। उनके द्वारा यूट्यूब पर अपनी सफलता की
कहानियों की जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात् डॉ. निगिना मुनटीन ने राज्य में सर्वाधिक प्रसव कराने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र आमलिया हाट का भी निरीक्षण किया गया। वहां प्रदान की जाने वाली सेवाओं हेतु ए.एन.एम. एवं सीएचओ से भी चर्चा की।
डॉ निगिना द्वारा सिविल अस्पताल ब्यावरा में भी उमंग क्लीनिक पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को प्रदान की जाने वाली परामर्श एवं सेवाओं की जानकारी ली।
मैटरनिटी विंग, ऑपरेशन थियेटर भी उनके द्वारा देखा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ
. किरण वाडिवा, स्टेट हेड यूएनएफपीए श्री सुनील थॉमस, टेक्निकल एवं इनोवेशन स्पेशलिस्ट श्री साहिल कपूर, स्टेट प्रोगाम ऑफिसर श्री अनुराग सोनवलकर, डीपीएम श्री महेश साहू, डीसीएम श्री सुनील वर्मा, आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के सीईओ शैलेन्द्र श्रीवास्तव,प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राहुलसिंह भाटी उपस्थित रहे।।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information