जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर कप्तानगंज के ग्राम सभा खबरा भार में गौ सेवा आयोग के पुनः दुबारा राज्य मंत्री बनने पर यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह लोगों ने उनके आवास पर उनका स्वागत किया। राज्य मंत्री अतुल सिंह ने दुर दराज से आए हुए सभी लोगों को सम्मान किए। जो कि अपने आवास गांव खभरा भार में जनता दर्शन में नगर से लेकर गांव दूर दराज से आए हुए लोगों की समस्यायों को सुना और पीड़िताओं की समस्याएं सुनकर। मंत्री श्री सिंह के पास काफी संख्या में पीड़ित पहुंचे उन लोगों ने अपना पीड़ा सुनाया और दर्जा प्राप्त मंत्री ने हर पीड़िताओं की समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारियों से बात कर उन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान कराने को कहा।