सप्ताहिक बंदी लागू कराने को लेकर एसडीएम से माग करते हुए व्यापार मंडल के लोग
रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
मेहदीगंज। पूर्वांचल व्यापार मंडल रामकोला के व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को प्रार्थना पत्र देकर शनिवार को साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने कहा साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। रामकोला कस्बे में शासन की ओर से साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार को घोषित है लेकिन श्रम विभाग की लेट लतीफी के कारण साप्ताहिक बंदी लागू नही हो रही है।
जबकि अधिकतर दुकानदार बंदी के पक्षधर हैं और कुछ इसका उल्लंघन करते हैं। इसी कारण अन्य दुकानदार भी मजबूरीवश दुकान खोलते हैं। पूर्वांचल व्यापार मंडल रामकोला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, उपाध्यक्ष पवन मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया ने साप्ताहिक बंदी की मांग लागू करने को एसडीएम के समक्ष पहुंचे और ज्ञापन देकर साप्ताहिक बंदी को पूर्णरूप से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो दिन बंदी का निश्चित है, उसे लागू किया जाए एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि बंदी को सख्ती से लागू कराया जायेगा। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि साप्ताहिक बंदी के घोषित दिन का पालन किया जाए यदि दुकानदार उल्लंघन करते है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।