कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ। जैन भजनों पर निकली दादा की शोभायात्रा।बोलियां -नगर में शुक्रवार अति प्राचीन लगभग 1000 वर्ष पुराने श्री पदम प्रभु स्वामी श्री चंद्रप्रभु स्वामी श्री सुपार्श्वनाथ स्वामी परमात्मा आदि एवं देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापना एवं चल प्रतिष्ठा के जीणोद्धार के कार्य का शुभारंभ परम पूज्य शिव तिलक मनोहर इंदु श्री जी मा.सा. की शिष्य सोम्ययशा श्रीजी म. सा .कार्यदक्ष अर्पिता श्री जी म.सा. रश्मिता श्रीजी म.सा वह बोलीया नगर की लाडली वैयावच्च प्रेमी समर्पिता श्री जी म.सा निश्रा में यति परिवार के जैन मंदिर का जीणोद्धार किया।
बोलिया श्री संघ को सहर्ष अनुमति प्रदान कि गई। वह शुक्रवार को प्रातः 7 बजे विधि विधान के साथ मंदिर में विराजित प्रतिमाओं का उत्थापन एवं चल प्रतिष्ठा का कार्य शुरू हुआ, प्रातः 9:00 पार्श्वनाथ जिनालय से शोभा यात्रा का शुभारंभ जैन भजनों के साथ हुआ।
जिसमें श्रद्धालुओं ने नृत्य कर शोभा यात्रा का आनंद लिया शोभायात्रा 11:00 बजे जैन आईम बिल भवन पहुंची जहां पर धार्मिक सभा का आयोजन हुआ जिसमें अर्पिता श्री जी मसा.द्वारा बताया गया कि आज बड़ा भाग्यशाली दिन है।
जिस प्रकार हमारा नये मकान बनने का कार्य शुरू होता है, तो हम सब कैसे खुश होते हैं उसी प्रकार आज पूरे नगर के दादा पदम प्रभु का नया मकान बनने का कार्य प्रारंभ हो रहा है आज का दिन बड़ा खुशी का दिन है खुशी मनाओ और जयकारा लगाओ और दादा के मंदिर बनाने में आप लोग जितना सहयोग कर सकते हैं उतना सहयोग करो, मंदिर बनाओ समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर , राजकुमार डंडा द्वारा बताया गया,
कि दादा पदमप्रभु भगवान का यह मंदिर भव्य रुप में बनेगा ,इसे बनने में 4 से 5 वर्ष का समय लगेगा। समारोह का आभार बोलियां श्री संघ द्वारा माना गया।चित्र 1 यदि जैन मंदिर में विराजित मूल प्रतिमा है ,चित्र 2 जैन शोभायात्रा में नृत्य करते श्रद्धालु गण।