कबीर मिशन समाचार। भोपाल मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित। भोपाल में भी पिछली रात से पानी गिर रहा है जिसके चलते राजधानी में कई जगह जलजमाव के हालात हो गए हैं। भोपाल में स्थित कलियासोत डैम के 13 गेट में से 10 गेट खोल दिए गए है।
भोपाल के बड़ा तालाब और भदभदा का लेवल ज्यादा बढ़ने के बाद से ही गेट खोलना पड़े। वहीं भदभदा के भी 7 गेट खोले कर पानी छोड़ा गया है। और कोलार के भी दो गेट खोल दिये गए हैं। नर्मदापुरम में कल सुबह 6 बजे से तवाडैम के सभी गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। तवा डेम के गेट 16 फीट तक खोल दिए हैं। सुबह 10 बजे से पहले इन्हें 10-10 फीट खोल कर 1.98 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा दिया था। अब 3.04 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम के समीपस्थ शोभापुर गांव में स्टेट हाईवे-22 पर बारिश का पानी भर गया है।
जिससे स्टेट हाईवे बंद है और ईधर उज्जैन बहने वाली नदी शिप्रा भी काफी तेज गति से बह रही है। ईधर रायसेन में भी बारना बांध के 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। वहीं मंडला और जबलपुर में बारिश की वजह से नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम जबलपुर के गेट आज खुल सकते हैं।