जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द
राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन मंगलवार को नगर पंचायत के जूनियर हाई स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 121 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई।130 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन विवाह के लिए हुआ था जिसमें 9 जोड़ों मुस्लिम के थे जिनका विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ शेष 121 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिवा संस्कृति मंच के टीम लीडर बृजेश एंड बिरजू पार्टी के द्वारा गायिका सृष्टि दुबे ने विवाह गीत ….”हम त बोलवनी दूल्हा ठीक दुपहरिया हो कहा लगवल येतना देरी”…..पर लोग झूम उठे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पंडित कृष्ण नंद त्रिपाठी ने विवाह कराया।विवाह संपन्न होने के बाद नव विवाहितो सफल जीवन के लिए विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा,जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार ,थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ,खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार समाज कल्याण सहायक विकास अधिकारी गृजेश उपाध्याय,नगर पंचायत लेखाकार हरेराम
शर्मा,तहसीलदार कप्तानगंज , मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राजेश राव,प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मोर्या,संजय चौहान,प्रधान राधेश्याम यादव, महामंत्री मनोहर गुप्ता, आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया तथा।
उनके सफल जीवन की कामना की।नव विवाहितो को उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से पैंतीस- पैंतीस हजार रुपए उनके खाते में तथा दस हजार रुपए का गृहस्थी का सामान प्रत्येक को जोड़ो को दिया गया।कार्यक्रम का संचालन धीरज राव संचालन ने किया। वही नाराजगी जताते हुए।
रामकोला ब्लाक प्रमुख ने सामूहिक विवाह में ना बुलाए जाने पर नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजे गए पत्र में लिखा है कि जिला प्रशासन व कार्यक्रम अधिकारी ने लापरवाही करते हुए मुझे ना तो आमंत्रण पत्र दिया और न हीं मुझे किसी प्रकार की सूचना दी मेरे साथ भेदभाव किया गया प्रथम नागरिक को जब सूचना नहीं दी गई तो मैं क्षेत्र की जनता को क्या सामूहिक विवाह के बारे में बताएंगे ।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !