भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली लाड़ली बहना योजना जिसका लाखों महिलाओं को लाभ मिलता है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जाती है. जुलाई महीने में मिलने वाली राशि को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. 5 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की राशि खातों में ट्रांसफर होगी. सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में एक सभा को संबोधित करते हुए तारीख के साथ पैसे बढ़ाने का भी ऐलान किया है।
बढ़ाई जा सकती है राशि
आपको बता दें जब इस योजना की शुरूआत की गई थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना में महिलाओं को मिलने वाली राशि की शुरूआत 1000रूपये से की थी. जिसे बाद में बढ़ाया भी गया था. अब एक बार फिर सीएम मोहन यादव की तरफ से इस योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया गया है. आने वाले वक्त में इस योजना में अगर पैसों की बढ़ोत्तरी होती है तो महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये तक मिल सकते हैं. अब सीएम ने एक बार फिर राशि बढ़ाने का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने कब और कितनी राशि बढ़ाएंगे ये जिक्र अपने भाषण में नहीं किया है.