कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर – मालवा, 06 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार आगर – मालवा जिले में शासकीय गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्राम निपानिया बैजनाथ में तहसीलदार आलोक वर्मा द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 175 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित रहकर तार फेंसिंग हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भी स्वेच्छा से तार फेंसिंग हटाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।